WhatsApp Channel Join Join Now
Telegram Group Join Join Now

Railway NTPC Syllabus 2024 रेलवे एनटीपीसी संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हिंदी में डाउनलोड करें

Railway NTPC Syllabus 2024 रेलवे एनटीपीसी संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हिंदी में डाउनलोड करें रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रेलवे एनटीपीसी सरकारी भर्ती का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया गया है जो अभ्यर्थी रेलवे एनटीपीसी सरकारी भर्ती के लिए आवेदन किए हैं वह अभ्यर्थी कि सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते हैं Railway NTPC Syllabus And Exam Pattern 2024 पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक और टॉपिक वाइज संपूर्ण सिलेबस हिंदी और अंग्रेजी में नीचे बताया गया है रेलवे एनटीपीसी परीक्षा 2024 का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डाउनलोड करें 

Railway NTPC Syllabus 2024 रेलवे एनटीपीसी संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न हिंदी में डाउनलोड करें

Railway NTPC Syllabus 2024 Overview 

OrganizationRailway Recruitment Board (RRB)
Advertisement No.CEN 5/2024, CEN 6/2024
Post NameClerk, Typist, Station Master, Supervisor, etc.
Total Posts11558 Posts
Exam Mode Online (CBT)
Selection ProcessCBT-I, CBT-2, Typing Test, DV, And Medical Test 
Post CategorySyllabus 
Official Websiteindianrailways.gov.in
Join Telegram GroupRajasthan Govt

NTPC Syllabus And Exam Pattern 2024 Latest News

नवीनतम जानकारी के आधार पर रेलवे एनटीपीसी सरकारी भर्ती का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न इंडियन रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है जैसा कि आप सब लोग यह जानते हैं यह सरकारी भर्ती 12वीं लेवल और ग्रेजुएशन लेवल पर आयोजित की जा रही है रेलवे एनटीपीसी 12वीं लेवल के अंतर्गत 3445 पद शामिल किए गए हैं और रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल के लिए 8113 पद शामिल किए गए हैं इस प्रकार रेलवे एनटीपीसी भर्ती 11558 पदों पर आयोजित की जा रही है, अभ्यर्थी इसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार पर अपनी तैयारी कर सकते हैं

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को विकसित करके अभ्यर्थी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं तथा टॉपिक वाइज सिलेबस नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है NTPC Syllabus And Exam Pattern 2024 PDF Download Link और Subject And Topic Wise Syllabus की जानकारी नीचे उपलब्ध है, परीक्षा में शामिल होने वाले महिला और पुरुष अभ्यर्थी इस सिलेबस के आधार पर अपनी तैयारी करें रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएशन लेवल और 12वीं लेवल दोनों का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न सामान रखा गया है जो कुछ इस प्रकार है

Railway NTPC CBT-1 Exam Pattern 2024

Subject Name QuestionsMarksTime
Mathematics303090 minutes
General Intelligence and Reasoning 3030
General Awareness4040
Total100100

Railway NTPC CBT-2 Exam Pattern 2024

Subject NameQuestionsMarksTime
Mathematics353590 minutes
General Intelligence and Reasoning3535
General Awareness5050
Total120120

RRB NTPC CBT-1 And CBT-2 Syllabus Topic Wise In Hindi

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का पाठ्यक्रम सीबीटी-1 और सीबीटी-2 के लिए समान है लेकिन दोनों चरणों के लिए परीक्षा पैटर्न (प्रश्नों और अंकों की संख्या) अलग है। आरआरबी एनटीपीसी की सीबीटी-1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे लेकिन सीबीटी-2 परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे, परीक्षा में समान बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। रेलवे आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 और सीबीटी-2 परीक्षा का सिलेबस नीचे दिया गया है

Mathematics Syllabus For Railway NTPC:-

  1. संख्या प्रणाली
  2. दशमलव
  3. भिन्न
  4. एलसीएम, एचसीएफ
  5. अनुपात और अनुपात को
  6. PERCENTAGE
  7. क्षेत्रमिति
  8. समय और कार्य
  9. समय और दूरी
  10. सरल एवं चक्रवृद्धि ब्याज
  11. लाभ और हानि
  12. प्राथमिक बीजगणित
  13. ज्यामिति और त्रिकोणमिति
  14. प्राथमिक सांख्यिकी

General Intelligence And Reasoning Syllabus for Railway NTPC:-

  1. Analogies
  2. Completion of Number and Alphabetical Series
  3. Coding and Decoding
  4. Mathematical Operations
  5. Similarities and Differences
  6. Relationships
  7. Analytical Reasoning
  8. Syllogism
  9. Jumbling
  10. Venn Diagrams
  11. Puzzle
  12. Data Sufficiency
  13. Statement- Conclusion, Statement- Courses of Action
  14. Decision Making
  15. Maps
  16. Interpretation of Graphs

General Awareness Syllabus for Railway NTPC:-

  1. राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ (Current Affairs)
  2. क्रीडा और खेल
  3. भारत की कला और संस्कृति
  4. भारतीय साहित्य
  5. भारत के स्मारक एवं स्थान
  6. सामान्य विज्ञान एवं जीवन विज्ञान (सीबीएसई 10वीं तक)
  7. भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  8. भारत और विश्व का भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  9. भारतीय राजनीति और शासन-संविधान और राजनीतिक व्यवस्था
  10. भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  11. संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  12. बड़े पैमाने पर भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे
  13. कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोगों की मूल बातें
  14. सामान्य संक्षिप्ताक्षर
  15. भारत में परिवहन प्रणालियाँ
  16. भारतीय अर्थव्यवस्था
  17. भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ
  18. प्रमुख सरकारी कार्यक्रम
  19. भारत की वनस्पति और जीव
  20. भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन
  21. वर्तमान G.K

Computer Aptitude (CBAT):-

जो आवेदक ट्रैफिक असिस्टेंट/ स्टेशन मास्टर पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें सीबीएटी परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न शामिल होंगे। जैसे एमएस ऑफिस, इंटरनेट और उभरती तकनीक आदि विषयों से

Typing Skill Test (TST):-

जूनियर क्लर्क/ टाइपिस्ट/ अकाउंट क्लर्क/ टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को टाइपिंग स्किल टेस्ट पास करना होगा।

  • हिंदी के लिए टाइपिंग स्पीड 25 WPM होनी चाहिए
  • अंग्रेजी के लिए टाइपिंग स्पीड 30 WPM होनी चाहिए

 SSC GD कांस्टेबल 39481 पदों पर सरकारी भर्ती आवेदन शुरू

Selection Process For RRB NTPC Bharti 2024

इस भर्ती मैं अभ्यर्थियों का चयन फर्स्ट स्टेज डीबीटी, सेकंड स्टेज डीबीटी, टाइपिंग टेस्ट/ स्किल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा

  1. First Stage of CBT-1
  2. Second Stage of CBT-2
  3. Typing Test (Skill Test)/ Aptitude Test
  4. Document Verification
  5. Medical Test

How To Download Railway NTPC Syllabus 2024

  • सर्वप्रथम आपको इंडियन रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट indianrailways.gov.in खोलनी है
  • ऑफिशल वेबसाइट खोलने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करना है
  • यहां पर आपको Railway NTPC 2024 नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना है
  • क्लिक करने के बाद आपके फोन में एक पीडीएफ डाउनलोड होगी
  • इस पीडीएफ को खोलने के बाद अभ्यर्थी NTPC Syllabus 2024 के पेज पर जाएंगे और संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न देख सकते हैं
  • इस प्रकार से भी विद्यार्थी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से RRB NTPC Syllabus And Exam Pattern चेक कर सकते हैं

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

RRB NTPC Syllabus PDF Download LinkSyllabus PDF
NTPC Notification And Apply Online LinkClick Here
वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों की अपडेटClick Here
Join WhatsApp Group Join Now

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Railway NTPC Syllabus Release Date ?

रेलवे एनटीपीसी भर्ती का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न इंडियन रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है

RRB NTPC Syllabus Kaise Download Kare ?

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम हेतु सिलेबस डाउनलोड करने का लिंक और टॉपिक वाइज सिलेबस ऊपर उपलब्ध करवा दिया गया है

हेलो दोस्तों RajasthanGovt.Com वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों, योजनाओं, और शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती है, अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पेज को अवश्य फॉलो करें, धन्यवाद..