IGI Aviation Services Recruitment 2025 इंदिरा गांधी एविएशन भर्ती 2025 का 1446 पदों विज्ञापन जारी, योग्यता 10वीं पास इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज (IGI Aviation Services) ने अभी चल रहे वर्ष 2025 के लिए कुल 1446 पदों पर नई भर्तियों का ऑफिशियल विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है और इसका नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक भी नीचे दिया गया है, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एवियशन सर्विसेज के इन पदों में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के लिए 1017 पदों पर भर्ती और लोडर के लिए 429 पदों पर सरकारी भर्ती शामिल है, इंदिरा गांधी एविएशन भारती 2025 के ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से 21 सितंबर 2025 तक भरे जाएंगे, योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं IGI Aviation हेतु ऑफिशल नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक नीचे उपलब्ध है
IGI Aviation Services Bharti 2025 Overview
Organization | Indira Gandhi International (IGI) Aviation Services |
Post Name | Airport Ground Staff & Loaders |
Advertisement No. | HR-IGI/15 |
Total Posts | 1446 Posts |
Job Location | Delhi |
Apply Mode | Online |
Post Category | Govt. Jobs |
Official Website | igiaviationdelhi.com |
More Job Update | RajasthanGovt.Com |
इंदिरा गांधी एविएशन भर्ती 2025 लेटेस्ट अपडेट
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एविएशन सर्विसेज (IGI Aviation) ने वर्ष 2025 के लिए दो प्रमुख पदों पर भारती का नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें पहले पद एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ कहां है और दूसरा पद लोडर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है आईजीआई एवियशन भर्ती कुल 1446 पदों पर आयोजित की जा रही है। भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है IGI Airport Vacancy 2025 Apply: IGI has released 1446 vacancies at the airport. The qualification required is 10th 12th pass. You can also apply. You will also get good salary. Check all the important details related to the application here…
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आईजीआई एविएशन सर्विसेज ने 1446 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ और लोडर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हो गया है। ऑफिशियल वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर 10 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं। आप भी फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
Important Date (महत्वपूर्ण तिथि)
इंदिरा गांधी एविएशन भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां की जानकारी नीचे बता रहे हैं IGI Aviation Services द्वारा जारी की गई भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी जरूरी तिथियां नीचे दी गई हैं
Notification Release Date | 10 June 2025 |
Online Form Start Date | 10 July 2025 |
Form Last Date | 21 September 2025 |
Exam Date | Release Soon. |
Result Release Date | Around 15 Days After The Exam |
Application Form Fee (आवेदन शुल्क)
IGI Aviation Services द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन शुल्क पद के अनुसार अलग-अलग डिवाइड किया गया है जिसका विवरण नीचे दिया गया है
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद के लिए = 350/-
- लोडर पद के लिए = 250/-
अगर कोई उम्मीदवार ऊपर दिए गए दोनों पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे शुल्क भी अलग-अलग जमाना कराना होगा एक साथ शुल्क जमा नहीं किया जा सकेगा और जो पेमेंट का माध्यम है वह ऑनलाइन मध्यम रहेगा
Age Limit Details (आयु सीमा)
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ पद हेतु = न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30 वर्ष
- लोडर पद हेतु = न्यूनतम 20 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष
आरक्षण :- इस भर्ती में किसी भी वर्ग को आयु में छूट नहीं दी जाएगी। सभी के लिए आयु सीमा समान रूप से लागू रहेगी
Salary For IGI Aviation Services Bharti 2025
चयनित अभ्यर्थियों को पद के अनुसार आकर्षक वेतन दिया जाएगा:-
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ = 25,000 से ₹35,000 प्रतिमाह
- लोडर पद = 15,000 से ₹25,000 प्रतिमाह
Education Qualification For IGI Aviation Services 2025
IGI Aviation Services के तहत विभिन्न पदों के लिए यह जो भारती आयोजित की जा रही है उसके विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है अभ्यर्थियों को अपने पद के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता को पूरा करना अनिवार्य है
- एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ – उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12वीं पास) परीक्षा या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए
- लोडर पद – अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो
शैक्षणिक योग्यता की गणना आवेदन की अंतिम तिथि तक मान्य मानी जाएगी। अभ्यर्थी को प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने हेतु तैयार रहना चाहिए
Required Documents For IGI Aviation Services Bharti 2025
- 10वीं की मार्कशीट (पद के अनुसार)
- 12वीं की मार्कशीट (पद के अनुसार)
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी की पासवर्ड साइज फोटो और सिग्नेचर
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- अन्य कोई दस्तावेज जो पत्र को
IGI Aviation Services Syllabus And Exam Pattern
IGI Aviation भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों का मूल्यांकन एक ऑब्जेक्टिव टाइप (बहुविकल्पीय) लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा का स्तर और विषय-वस्तु पद के अनुसार थोड़ी अलग होगी, ग्राउंड स्टाफ पद की परीक्षा का स्तर 12वीं कक्षा तक होगा लोडर पद की परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा तक रखा गया है लोडर पद के लिए अंग्रेज़ी भाषा शामिल नहीं की जाएगी, अन्य सभी विषय समान रहेंगे
विषय प्रश्नों की संख्या अंक
- सामान्य ज्ञान (General Awareness)
- गणित एवं रीजनिंग (Aptitude & Reasoning)
- अंग्रेजी ज्ञान (English Knowledge)
- एविएशन नॉलेज (Aviation Knowledge)
Subject Name | Questions | Marks |
General Awareness | 25 | 25 |
Aptitude & Reasoning | 25 | 25 |
English Knowledge | 25 | 25 |
Aviation Knowledge | 25 | 25 |
Total | 100 | 100 |
- परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा
- नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी
- परीक्षा की समय-सीमा 90 मिनट होगी
- यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी
- परीक्षा केंद्र का चयन आवेदन करते समय सावधानीपूर्वक करें; बाद में इसे बदला नहीं जा सकेगा
घर बैठे रोजाना के 500 से 1000 कैसे कमाए यहां से देखें
Selection Process For IGI Aviation Services Vacancy 2025
IGI Aviation Services द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज़ सत्यापन, और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा हालांकि, लोडर पद के लिए इंटरव्यू का आयोजन नहीं किया जाएगा
- Written Exam (70% Weightage)
- Personal Interview (Only for Ground Staff – 30% Weightage)
- Document Verification
- Medical Test
- Final Merit List
इंदिरा गांधी एवियशन सरकारी भर्ती 2025 हेतु आवेदन प्रक्रिया ?
- IGI Aviation Services भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट igiaviationdelhi.com पर जाना होगा
- वहां होम पेज पर दिए गए भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसके बाद “Apply Online Application” लिंक पर क्लिक करें
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज़, पासपोर्ट साइज फोटो तथा सिग्नेचर अपलोड करें
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सटीक भरना अनिवार्य है क्योंकि आगे की सभी सूचना इन्हीं के माध्यम से मिलेगी
- फॉर्म भरने के बाद निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और अंत में फॉर्म को सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें, जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
Apply Online | Apply Now |
Official Notification | Notification |
भर्ती की अपडेट सबसे पहले यहां देखें | Click Here |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Official Website | igiaviationdelhi.com |
FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)
IGI Aviation Services Recruitment 2025 Last Date ?
इंदिरा गांधी एविएशन भर्ती के आवेदन 10 जुलाई से 21 सितंबर 2025 तक किए जाएंगे
इंदिरा गांधी एविएशन भर्ती शैक्षणिक योग्यता क्या है ?
IGI Aviation Services Bharti 2025 में महिला और पुरुष दोनों कैंडीडेट्स आवेदन कर सकते हैं ग्राउंड स्टाफ के लिए तो 12वीं पास योग्यता रखी गई है तथा लीडर पद के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी नीचे आर्टिकल में आपको दी गई है