WhatsApp Channel Join Join Now
Telegram Group Join Join Now

Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री और विधि, शुभकामनाओं के मैसेज

Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री और विधि, शुभकामनाओं के मैसेज दिवाली कब मनाई जाएगी, इसको लेकर लगातार कन्‍फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। देश के कुछ स्‍थानों में दीपावली 31 अक्‍टूबर को मनाई जाएगी और कुछ लोग 01 नवंबर को मनाने की बात भी कह रहे हैं लेकिन अयोध्या, मथुरा और काशी में दिवाली 31 अक्‍टूबर को ही दीपावली मनाई जाएगी, इस आधार पर हम कह सकते हैं कि इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को बनाई जाएगी, दीपावली का शुभ मुहूर्त, दिवाली पूजन करने का समय, पूजन विधि इनके साथ ही हैप्पी दिवाली की शुभकामनाओं भेजने के फोटो और मैसेज यहां से देखें

Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री और विधि, शुभकामनाओं के मैसेज

प्रकाश का महापर्व दीपावली, आज 31 अक्टूब 2024, गुरुवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। दिवाली खुशियों, उमंग और उल्लास का पर्व है। इस दिन ना सिर्फ घर को सजाते हैं बल्कि उसे तरह-तरह की लाइटों और दीयों से रोशन कर देते हैं, भारत के कुछ हिस्सों में दिवाली को नए साल की शुरुआत के रूप में भी मनाया जाता है, इस दिन नए काम की शुरुआत करना शुभ माना जाता है. इस साल दिवाली का पर्व आज यानी 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दिवाली की शाम को किस शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी- गणेश जी का पूजा करें. आइए जानते हैं

इस पावन अवसर पर हम आपके लिए कुछ खास संदेश और तस्वीरें लेकर आएं हैं, जिनके जरिए आप अपनों को हैप्पी दिवाली कह सकते हैं। साथ ही, इन तस्वीरों को आप अपने वॉट्सऐप व इंस्टाग्राम पर स्टेट्स के तौर पर भी लगा सकते हैं सर्वमान्य रूप से दिवाली 31 अक्टूबर को है, और इस दिन दिवाली पूजा के लिए घरों में जो शुभ मुहूर्त है जो कुछ इस प्रकार है

Laxami Pujan Samagri (लक्ष्मी पूजन की सामग्री)

दिवाली पूजा के लिए रोली, चावल, पान-सुपारी, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, घी या तेल से भरे हुए दीपक, कलावा, नारियल, गंगाजल, फल, फूल, मिठाई, दूर्वा, चंदन, घी, मेवे, खील, बताशे, चौकी, कलश, फूलों की माला, शंख, लक्ष्मी-गणेश, मां सरस्वती और भगवान कुबेर की मूर्ति, थाली, चांदी का सिक्का, 21 दीपक, मां लक्ष्मी के वस्त्र, मां लक्ष्मी के श्रृंगार का सामान इन सामग्री कैसा हाथ नीचे बताई गई विधि के आधार पर दीपावली पूजन करें

दिवाली पूजन करने की विधि हिंदी में

  1. एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर लक्ष्मी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें.
  2. इस दिन धन की भी पूजा की जाती है इसलिए पूजा स्थल पर धन भी जरूर रखें.
  3. कुबेर जी की भी तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें.
  4. पूजा स्थल पर फूल, रंगोली और चंदन से सजावट करें.
  5. अब शुद्ध घी का दीपक और सुगंधित धूप जलाकर गणेश जी, लक्ष्मी जी और कुबेर जी को रोली, अक्षत, फूल आदि अर्पित करें
  6. आरती करने से पहले 11, 21 या 51 दीपक को अपने घर के अंदर और बाहर जलाकर रखें
  7. दीपक जलने के बाद आपको गणेश जी, मां लक्ष्मी जी सहित पांच आरती करेंगे
  8. आप चाहें तो पूजा के दौरान लक्ष्मी मंत्र और कुबेर मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.
  9. पूजा के बाद भोग लगाएं
  10. इस दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है

इन 5 शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजा किया जाना चाहिए (Diwali Lakshmi Puja Time)

शास्त्रों में अनुसार आपके शहर में सूर्यास्त जिस समय हो उससे 48 मिनट आगे और पीछे का समय प्रदोष काल माना जाता है। इसी समय में स्थिर लग्न यानी वृषभ,सिंह,वृश्चिक और कुंभ में से कोई भी लग्न हो तब गृहस्थ जनों को दिवाली पूजन करना चाहिए

  1. अमावस्या तिथि आरंभ -31 अक्टूबर दोपहर 03 बजकर 52 मिनट
  2. अमावस्या तिथि समाप्त -01 नवंबर शाम 06 बजकर 15 मिनट
  3. दिवाली पूजन के लिए उत्तम मुहूर्त –शाम 06 बजकर 15 मिनट से 07 बजकर 14 मिनट
  4. दिवाली पूजन के लिए अन्य मुहूर्त -07 बजकर 15 से 08 बजकर 33 मिनट
  5. दिवाली पर निशीथ काल में पूजा का मुहूर्त – रात 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक

Happy Diwali Wishes 2024 Hindi (दिवाली शुभकामनाओं के मैसेज)

1. दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार ! Happy Diwali !

2. गुल से गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन में पैगाम भेजा है
मुबारक हो आपको यह दीपावली
हमने यह दिल से पैगाम भेजा है ! Happy Diwali !

3. घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली 2023 ! Happy Diwali !

4. लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई। Happy Diwali!!

5. कुमकुम भरे कदमों से,
आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। Happy Diwali!!

 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

Happy Diwali Wishes Images In Hindi (हैप्पी दिवाली शुभकामनाएं फोटो)

Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes Photos In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और शुभकामनाओं के मैसेज Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes Photos In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और शुभकामनाओं के मैसेज Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes Photos In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और शुभकामनाओं के मैसेज Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes Photos In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और शुभकामनाओं के मैसेज Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes Photos In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और शुभकामनाओं के मैसेज Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes Photos In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और शुभकामनाओं के मैसेज Happy Diwali Shubh Muhurat, Wishes Photos In Hindi दिवाली शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और शुभकामनाओं के मैसेज

हेलो दोस्तों RajasthanGovt.Com वेबसाइट में आपका स्वागत है इस वेबसाइट के माध्यम से वर्तमान में चल रही सभी सरकारी भर्तियों, योजनाओं, और शिक्षा विभाग से जुड़ी संपूर्ण जानकारी की अपडेट समय पर दी जाती है, अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पेज को अवश्य फॉलो करें, धन्यवाद..

x